comscore

Funtouch OS 15, 32MP फ्रंट कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo T4 Pro पर हजारों की छूट, आपके बजट में होगा फिट

Funtouch OS 15 32MP Front Camera 90W Fast Charging Vivo T4 Pro 5G Big Discount Flipkart : वीवो टी4 प्रो 5जी मिड-रेंज फोन है, जिसे अब और सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 21, 2025, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T4 Pro 5G (1)zoom icon
18

Vivo T4 Pro 5G Platform

Vivo T4 Pro 5G फोन 8 सीपीयू कोर काउंट वाले Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। इसका प्रोसेस नॉड 4nm है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 2.8 GHz + 4 × 2.4 GHz + 3 × 1.8 GHz है। यह Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।

Vivo T4 Pro 5G (4)zoom icon
28

Vivo T4 Pro 5G Battery

Vivo T4 Pro स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग मिली है। इससे डिवाइस जल्दी चार्ज हो जाता है। इसकी डायमेंशन 16.353 × 7.696 × 0.753 cm और वजन 192 ग्राम है।

Vivo T4 Pro 5G (3)zoom icon
38

Vivo T4 Pro 5G Display

कंपनी ने Vivo T4 Pro स्मार्टफोन में 6.77 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन की ब्राइटनेस 1500 निट्स है। पिक्सल डेंसिटी की बात करें, तो यह 387 ppi है।

Vivo T4 Pro 5Gzoom icon
48

Vivo T4 Pro 5G Camera

Vivo T4 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 50MP का Sony IMX882 OIS लेंस, दूसरा 50MP का Sony IMX882 Periscope सेंसर और तीसरा 2MP का बोकेह लेंस है। इसके माध्यम से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo T4 Pro 5G (5)zoom icon
58

Vivo T4 Pro 5G Front Camera

वीवो टी4 प्रो में 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें Snapshot, Night, Portrait, Photo, Video, High Resolution, Pano, Ultra HD Document, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Pro, Food, Underwater Photography, Dual View और Live Photo जैसे मोड दिए गए हैं।

Vivo T4 Pro 5G (7)zoom icon
68

Vivo T4 Pro 5G Other Details

बेहतर काम करने के लिए इस स्मार्टफोन में Accelerometer, Proximity, E-compass, Gyroscope और Infrared (IR) Blaster जैसे सेंसर दिए गए हैं। इनके साथ हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Vivo T4 Pro 5G (6)zoom icon
78

Vivo T4 Pro 5G Price in India

Vivo T4 Pro ग्राहकों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में मिल रहा है। इसका टॉप-एंड मॉडल यानी 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में अवेलेबल है।

Vivo T4 Pro 5G (2)zoom icon
88

Vivo T4 Pro 5G Offer

चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से टी4 प्रो को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 1,567 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। साथ ही, हैंडसेट पर 26,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।