comscore

Flipkart Summer Sale: 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स और डील

Flipkart Summer Sale लाइव हो चुकी है और इस दौरान कई स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस सेल में कई डील लिस्टेड हैं, जिसमें कैशबैक और डिस्काउंट शामिल हैं। हम आपको 10 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 14, 2023, 10:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Flipkart Salezoom icon
16

Flipkart Summer Sale लाइव

Flipkart Summer Sale पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, AXIS BANK के कार्ड से खरीददारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। यह डील क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मौजूद है। इसके अलावा Paytm पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

Infinix Hot 30izoom icon
26

Infinix Hot 30i की कीमत और फीचर्स

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत 8199 रुपये है। इस फोन में 4GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 1TB तक का SD Card लगाया जा सकता है। इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी है।

Samsung Galaxy F13zoom icon
36

SAMSUNG Galaxy F13 की खूबियां और कीमत

सैमसंग का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 9699 रुपये में लिस्टेड है। इसमें 6000mAh की बैटरी, 50MP का ट्रिपल कैमरा और एक्सीनोस 850 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस हैंडसेट में 6.6 का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

REDMI 10zoom icon
46

REDMI 10 की कीमत और फीचर्स

रेडमी के इस फोन की कीमत 9999 रुपये है। इस कीमत में 4GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 1TB का SD Card लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

Realme C33 2023zoom icon
56

Realme C33 2023 की कीमत और फीचर्स

रियलमी के इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसेमं 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।

MOTOROLA g13zoom icon
66

MOTOROLA g13 के फीचर्स और कीमत

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 9999 रुपये में खरीदा जा सकतगा है। इस फोन में 4 GB RAM और 128Gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है। यह हैंडसेट Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है।