comscore

Flipkart Electronics Sale का आज आखिरी दिन, सस्ते मिल रहे Motorola के ये धांसू फोन

Flipkart electronics Day Sale का आज आखिरी दिन है। इसमें स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। हम यहां आज Motorla Edge Series के फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स की बात करेंगे।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jan 31, 2023, 12:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 30zoom icon
15

Motorola Edge 30

फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 4020mAh की बैटरी मिलती है। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 778G Plus प्रोसेसर और 6.55 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है।

Motorola Edge 30 Prozoom icon
25

Motorola Edge 30 Pro

स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी कीमत 34,999 रुपये है।

MOTOROLA Edge 30 Fusionzoom icon
35

MOTOROLA Edge 30 Fusion

हैंडसेट 6.5 इंच के डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 + प्रोसेसर मिलता है। फोन की कीमत 39,999 रुपये है।

MOTOROLA Edge 30 Ultrazoom icon
45

MOTOROLA Edge 30 Ultra

इस स्मार्टफोन में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन 4610mAh की बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है।

Untitled (2)zoom icon
55

Discount on Motorola Smartphone

इन सभी स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 10-10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर केवल Kotak बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है।