comscore

Flipkart Electronic Sale: Google Pixel से लेकर Motorola तक, इन फोन पर मिल रहा धांसू ऑफर

Flipkart Electronic Sale 31 जनवरी तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई मोबाइल को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस सेल में 5G Smartphone भी कम कीमत में लिस्टेड किए गए हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Jan 28, 2023, 08:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Flipkart Electronic Salezoom icon
16

Flipkart पर मिल रही है धांसू डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की इस सेल में बैंक ऑफर्स से लेकर कई डिस्काउंट तक मौजूद हैं। इसमें OPPO से लेकर Google फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन 5 फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है।

OPPO F19 Pro+ 5G Phonezoom icon
26

OPPO F19 Pro+ 5G पर डिस्काउंट

OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन को सेल के दौरान 17240 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 19990 रुपये है। इसमें क्वाड कैमरा दिया है। इसमें 6.43 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है। इसमें बैक पैनल पर 48MP का कैमरा है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 800U और 4310 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Nothing Phone (1)zoom icon
36

Nothing Phone (1) 5G भी मिल रहा सस्ता

Nothing Phone (1) 5G स्मार्टफोन को सेल बैनर पर 25999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 35,999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन में 12GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी है। इसमें बैक पैनल पर दो 50+50MP का कैमरा दिया है।

Google Pixel 7zoom icon
46

Google Pixel 7 भी सस्ता मिल रहा

Google Pixel 7 को सेल बैनर पर 47999 रुपये में लिस्टेड किया है, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया गया है। वहीं, नॉन सेल वाले पेज पर यह 56999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन में 8GB Ram, 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है।

Google Pixel 6azoom icon
56

Google Pixel 6a पर भी लिस्टेड है डील

Google Pixel 6a को सेल पेज पर 27999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि स्टैंडर्ड पेज पर यह 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6Gb Ram, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6.14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का है।

Motorola Edge 30zoom icon
66

Motorola Edge 30 को भी सस्ता खरीदने का मौका

Motorola Edge 30 को सेल पेज पर 22249 रुपये में लिस्टेड है, जबकि स्टैंडर्ड पेज पर यह 22,999 रुपये में लिस्टेड है। इस कीमत में 6GB Ram, 128Gb इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें बैक पैनल पर 2 कैमरे 50-50 मेगापिक्सल के कैमरे हैं।