Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 14, 2025, 05:32 PM (IST)
iPhone 16 Black, White, Pink, Teal और Ultramarine कलर में अवेलेबल है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस की डायमेंशन 147.6 mm × 71.6 mm × 7.80 mm है।
एप्पल के इस स्मार्टफोन में Dynamic Island फीचर वाला 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2556x1179 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
कंपनी ने iPhone 16 में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस हैंडसेट में Barometer, Proximity और Dual ambient light जैसे सेंसर मिलते हैं।
आईफोन 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला हाई-रेजलूशन और ƒ/1.6 अपर्चर वाला 48MP का लेंस दिया गया है। इसके साथ 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/1.6 है।
कंपनी के मुताबिक, एप्पल के आईफोन 16 की बैटरी फुल चार्ज में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसमें मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी डिवाइस में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। अच्छी सेल्फी क्लिक करने के लिए इस हैंडसेट में लाइव, फोटो, नाइट, पोट्रेट और ट्रू टोन जैसे कैमरा मोड मिलते हैं।
iPhone 16 इस समय Amazon India पर 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है। इसकी कीमत क्रमश: 73,500 रुपये, 83,500 रुपये और 1,01,490 रुपये है।
Axis बैंक की ओर से आईफोन 16 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डील क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, स्मार्टफोन को 3,563 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।