Published By: Rohit Kumar| Published: May 03, 2023, 08:41 AM (IST)
Realme 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर काफी सस्ते कीमत में लिस्टेड किया गया है। वहीं, पुरानी कीमत 25999 रुपये है। इस हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले है, जो इसे प्रीमियम लुक और 5000mAh की बैटरी स्ट्रांग बैटरी बैकअप देगा। इस ऑफर्स से पहले मोबाइल के स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।
Realme के इस हैंडसेट में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
रियलमी के इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 1080 5G Processor दिया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है, जो 6GB Ram और 8GB Ram स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
रियलमी के इस मोबाइल में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया है।
ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Realme 10 Pro+ 5G को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। वेबसाइट पर इसे 22,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि पुरानी कीमत 25999 रुपये बताई है। हालांकि मौजूदा समय में यह 6GB Ram वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।