comscore

कर्व्ड डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला Realme 10 Pro Plus 5G सस्ते में खरीदने का मौका

Realme 10 Pro Plus 5G को इस साल ही लॉन्च किया गया है और अब इसे फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। दरअसल, यह कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन है और अब लेटेस्ट डिस्काउंट के बाद इसे और सस्ता खरीदा जा सकेगा।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: May 03, 2023, 08:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 10 Pro Plus 5G offerszoom icon
15

Realme 10 Pro Plus 5G पर है धांसू डिस्काउंट

Realme 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर काफी सस्ते कीमत में लिस्टेड किया गया है। वहीं, पुरानी कीमत 25999 रुपये है। इस हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले है, जो इसे प्रीमियम लुक और 5000mAh की बैटरी स्ट्रांग बैटरी बैकअप देगा। इस ऑफर्स से पहले मोबाइल के स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

Realme 10 Pro Plus 5G pricezoom icon
25

Realme 10 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme के इस हैंडसेट में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

Realme 10 Pro Plus 5G chipsetzoom icon
35

Realme 10 Pro Plus 5G का प्रोसेसर

रियलमी के इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 1080 5G Processor दिया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है, जो 6GB Ram और 8GB Ram स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 10 Pro Plus 5Gzoom icon
45

Realme 10 Pro Plus 5G कैमरा सेटअप

रियलमी के इस मोबाइल में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया है।

Realme 10 Pro Plus 5G flipkartzoom icon
55

क्या है ऑफर

ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Realme 10 Pro+ 5G को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। वेबसाइट पर इसे 22,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि पुरानी कीमत 25999 रुपये बताई है। हालांकि मौजूदा समय में यह 6GB Ram वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।