Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 14, 2023, 04:33 PM (IST)
वीवो के इस मोबाइल में 6.56 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2376×1080 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में नाइट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और प्रो जैसे फीचर दिए गए हैं।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo V25 Pro में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट दी गई है। सीमलेस परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह हैंडसेट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वीवो के मोबाइल फोन में 4830mAh की बैटरी दी गई है। इसको 66W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 5G, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। HDFC बैंक की तरफ से फोन खरीदने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। अगर आप अमेजन इंडिया से वीवो वी 25 प्रो परचेज करने की सोच रहे हैं, तो आपको डिवाइस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।