comscore

कर्व्ड डिस्प्ले वाले Vivo V25 Pro पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, हाथ न निकलने दें जबरदस्त ऑफर

कर्व्ड डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V25 Pro को सस्ते में घर लाने का मौका है। आइए गैलरी में जानते हैं फोन की कीमत, फीचर और मिलने वाले ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 14, 2023, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
vivozoom icon
15

Vivo V25 Pro का डिस्प्ले

वीवो के इस मोबाइल में 6.56 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2376×1080 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

vivo camerazoom icon
25

Vivo V25 Pro का कैमरा

इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में नाइट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और प्रो जैसे फीचर दिए गए हैं।

vivo processor (2)zoom icon
35

Vivo V25 Pro का प्रोसेसर

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo V25 Pro में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट दी गई है। सीमलेस परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह हैंडसेट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

vivo batteryzoom icon
45

Vivo V25 Pro की बैटरी

वीवो के मोबाइल फोन में 4830mAh की बैटरी दी गई है। इसको 66W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 5G, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

vivo pricezoom icon
55

Vivo V25 Pro की कीमत और ऑफर

इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। HDFC बैंक की तरफ से फोन खरीदने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। अगर आप अमेजन इंडिया से वीवो वी 25 प्रो परचेज करने की सोच रहे हैं, तो आपको डिवाइस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।