comscore

Curved डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले स्टाइलिशन फोन पर क्रेजी डील, 1006 रुपये महीना देकर बनाएं अपना

Curved Display 64MP camera 5500mAh battery Tecno Pova Curve 5G 1006 emi flipkart deal: Tecno Pova Curve कंपनी का नया स्मार्टफोन है। इस पर छप्परफाड़ डील मिल रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 14, 2025, 11:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Tecno Pova Curve 5G (4)zoom icon
18

Tecno Pova Curve 5G Chip

फास्ट पेस्ड वर्किंग के लिए कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें Mali-G615 MC2 GPU भी मिलता है। यही नहीं फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।c

Tecno Pova Curve 5G (6)zoom icon
28

Tecno Pova Curve 5G Display

Tecno के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और डिमिंग 2304Hz PWM है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है।

Tecno Pova Curve 5G (2)zoom icon
38

Tecno Pova Curve 5G Camera

Tecno Pova Curve 5G स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए f/1.7 अपर्चर वाला 64MP का Sony IMX682 सेंसर और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें LED फ्लैश लाइट मिलती है। इसके जरिए 4के वीडियो शूट की जा सकती है।

Tecno Pova Curve 5G (3)zoom icon
48

Tecno Pova Curve 5G Selfie Camera

इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का कैमरा मिलता है। इसमें भी 4के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में नाइट, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Tecno Pova Curve 5Gzoom icon
58

Tecno Pova Curve 5G Battery

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से जल्दी चार्ज किया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित HiOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Tecno Pova Curve 5G (7)zoom icon
68

Tecno Pova Curve 5G Dimension

Tecno Pova Curve की डायमेंशन 164.3×74.6×7.45mm और वजन 188.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Tecno Pova Curve 5G (1)zoom icon
78

Tecno Pova Curve 5G Price

Tecno Pova Curve 5G फोन 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 16,999 रुपये है।

Tecno Pova Curve 5G (5)zoom icon
88

Tecno Pova Curve 5G Offer and Deals

Axis बैंक इस स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा, कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन को 1,006 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।