Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 10, 2025, 03:03 PM (IST)
Nothing Phone 3 फोन को 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है।
कंपनी ने Nothing Phone 3 में बेहतर फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ Adreno 825 GPU दिया गया है। यही नहीं 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है।
Nothing Phone 3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, अल्ट्र-वाइड और टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें 4के वीडियो शूट करने की सुविधा मिलती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Nothing Phone 3 फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें पोट्रेट, नाइट, प्रो, लाइव और स्लो-मोशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Nothing Phone 3 फोन में 5G, 4G, सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 65 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके साथ 15 वॉट वायरलेस और 5 वॉट वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इस फोन की डायमेंशन 160.6×75.59×8.99mm है।
Nothing Phone 3 5G स्मार्टफोन पॉपुलर शॉपिंग साइट VijaySales पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 69,999 रुपये में मिल रहा है।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से Nothing Phone 3 5G को खरीदने पर 10,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर 2,766 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर एक्सचेंज डील भी ऑफर की जा रही है।