Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 20, 2025, 12:28 PM (IST)
कंपनी के अनुसार, OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन की लंबाई 16.28cm, चौड़ाई 7.72cm और मोटाई 0.83cm है। इस हैंडसेट का वजन 207 ग्राम है। इस हैंडसेट को Midnight Maverick, White Knight और Purple Phantom कलर में उतारा गया है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1280 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और कलर डेप्थ 1.07 बिलियन है। इसकी नॉर्मल ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 8GB रैम दी गई है। इसके अलावा, फोन में एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाला ColorOS 15.0 दिया गया है।
यह 5जी स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
OPPO K13 Turbo में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसमें Google Lens की भी सुविधा मिलती है। इसके जरिए 4के वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें वीडियो, पोट्रेट, नाइट, डुअल व्यू वीडियो, रीटच और फिल लाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
OPPO K13 Turbo की बिक्री Flipkart से की जा रही है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इस हैंडसेट का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में मिल रहा है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,469 रुपये प्रति माह तक की EMI भी ऑफर की जा रही है।