comscore

Nokia C12 Plus पेश, Redmi और Realme के इन किफायती फोन से होगी टक्कर

Nokia C12 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक एंट्री लेवल फोन है और इसमें कई यूजफुल फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 7999 रुपये है और आज हम 8000 रुपये से कम कीमत में आने वाले दूसरे ब्रांड के फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 04, 2023, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Nokia C12 Pluszoom icon
16

Nokia C12 Plus के स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले Nokia C12 Plus के बारे में बात करते हैं। इसमें 6.3 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें Unisoc octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.6 GHz की है। इसके साथ ही 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। नोकिया के इस हैंडसेट में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कम नजर आती है। इसमें बैक पैनल पर 8MP का कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Infinix Smart 7zoom icon
26

Infinix SMART 7, कीमत 7499 रुपये

इनफिक्स के इस फोन में 6.6इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस कीमत में 4Gb Ram और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6000mAh की बैटरी और और बैक पैनल पर डुअल कैमरा है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Motorola e13zoom icon
36

MOTOROLA e13, कीमत 7749 रुपये

मोटोरोला के इस हैंडसेट में 4Gb Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi A1zoom icon
46

REDMI A1, कीमत 6,446

रेडमी का यह हैंडसेट 2GB Ram, 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकती है। यह फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Poco C50zoom icon
56

POCO C50, कीमत 7299 रुपये

पोको का यह हैंडसेट 7299 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन में 3GB Ram, 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें 8MP का रियर कैमरा है और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी है।

Realme C30zoom icon
66

Realme C30, कीमत 6999 रुपये

रियलमी के इस हैंडसेट में 3GB Ram और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 1TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।