comscore

Best Wireless Neckband: 2000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप-क्लास नेकबैंड, देखें लिस्ट

आप अपने लिए नया नेकबैंड खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा खरीदें, तो हम आपको यहां कुछ खास ईयरफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 2000 रुपये से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 26, 2023, 06:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Boult Curve ANCzoom icon
15

Boult Curve ANC

यह ईयरफोन एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। इसमें टाईप-सी फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, नेकबैंड में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलती है। इस ब्लूटूथ नेकबैंड को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

boAt Rockerz 333 Prozoom icon
25

BoAt Rockerz 333 Pro

बोट के इस नैकबैंड में मैग्नेटिक ईयरबड्स मिलते हैं। इसमें शानदार साउंड के लिए 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं। इसके अलावा, ईयरफोन में पावरफुल बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 60 घंटे का बैकअप देती है। इसकी कीमत 1,599 रुपये है।

OPPO Enco M32zoom icon
35

OPPO Enco M32

ओप्पो के इस ईयरफोन में 10mm के डायनेमिक ड्राइवर मौजूद हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा, नेकबैंड में दमदार बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 28 घंटे तक काम करती है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।

JBL Endurance RUNBTzoom icon
45

JBL Endurance RUNBT

जेबीएल के नेकबैंड में वॉइस असिस्टेंट की सुविधा दी गई है। इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 6 घंटे से ज्यादा चलती है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।

OnePlus Bulletszoom icon
55

OnePlus Bullets

वनप्लस के इस नेकबैंड की कीमत 1,999 रुपये है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 घंटे चलती है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, ईयरफोन में डीप बास के साथ-साथ 12.4mm के डायनेमिक ड्राइवर और नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है।