comscore

बढ़िया डिजाइन और जबरदस्त फीचर के साथ आएंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

स्मार्टफोन बाजार के लिए अप्रैल का महीना बेहद खास रहा, क्योंकि इस दौरान Vivo X Fold 2 फोल्डेबल फोन से लेकर Samsung Galaxy M14 5G तक लॉन्च हुएं। अब टेक कंपनियां अपने अगले मोबाइल फोन्स को इस महीने के अंत और अगले महीने यानी मई के शुरुआत में पेश करने की तैयारी कर रही हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 21, 2023, 07:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
lava (1)zoom icon
15

Lava Agni 2 5G

लावा के नए स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G का टीजर रिलीज हो गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि यह मोबाइल फोन जल्द लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में 50MP का रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, हैंडसेट में एमोलेड डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी मिल सकती है। वहीं, फोन की कीमत 20 हजार से कम रखी जाने की संभावना है।

Tecno Spark 10 5Gzoom icon
25

Tecno Spark 10 5G

टेक्नो ने अभी तक इस डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन इसकी माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। इससे साफ हो गया है कि अगामी फोन की बिक्री अमेजन से ही की जाएगी। माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल फोन 50MP कैमरा से लैस हो सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन की कीमत 15 से 20 हजार के बीच रखी जा सकती है।

vivo x90zoom icon
35

Vivo X90 Series

Vivo X90 और Vivo X90 Pro भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होने वाले हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में पेश किया जा चुका है। फीचर की बात करें, तो दोनों डिवाइस एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। इसके अलावा, एक्स 90 और एक्स 90 प्रो में पावरफुल कैमरा से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी तक मिलती है। वहीं, फोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।

Infninx Smart 7 HDzoom icon
45

Infninx Smart 7 HD

इनफिनिक्स स्मार्ट 7 एचडी स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। मगर, लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इस डिवाइस को 28 अप्रैल के दिन पेश किया जा सकता है। अब फीचर की बात करें, तो यूजर्स को 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, UNISOC SC9863A1 चिपसेट और 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Google Pixel 7azoom icon
55

Google Pixel 7a

पिक्सल सीरीज का यह स्मार्टफोन पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। अब तक आई लीक्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 7ए में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और Google Tensor G2 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।