Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 21, 2023, 07:30 PM (IST)
लावा के नए स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G का टीजर रिलीज हो गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि यह मोबाइल फोन जल्द लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में 50MP का रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, हैंडसेट में एमोलेड डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी मिल सकती है। वहीं, फोन की कीमत 20 हजार से कम रखी जाने की संभावना है।
टेक्नो ने अभी तक इस डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन इसकी माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। इससे साफ हो गया है कि अगामी फोन की बिक्री अमेजन से ही की जाएगी। माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल फोन 50MP कैमरा से लैस हो सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन की कीमत 15 से 20 हजार के बीच रखी जा सकती है।
Vivo X90 और Vivo X90 Pro भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होने वाले हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में पेश किया जा चुका है। फीचर की बात करें, तो दोनों डिवाइस एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। इसके अलावा, एक्स 90 और एक्स 90 प्रो में पावरफुल कैमरा से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी तक मिलती है। वहीं, फोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 एचडी स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। मगर, लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इस डिवाइस को 28 अप्रैल के दिन पेश किया जा सकता है। अब फीचर की बात करें, तो यूजर्स को 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, UNISOC SC9863A1 चिपसेट और 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
पिक्सल सीरीज का यह स्मार्टफोन पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। अब तक आई लीक्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 7ए में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और Google Tensor G2 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।