Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 09, 2023, 12:22 PM (IST)
भारत सरकार ने इस ऐप को खासतौर पर स्कूल के बच्चों के लिए तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर लर्निंग मैटिरियल को ऐड किया गया है, जिससे स्टूडेंट्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, टीचर्स को भी लेसन प्लान और वर्कशीट ऐड करने की सुविधा मिलेगी।
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 की रेटिंग मिली है। इसे अभी तक 5 मिलियन से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म पर ई-बुक का सपोर्ट दिया गया है, जिसे स्टूडेंट से लेकर टीचर और पेरेंट्स तक एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर बुक्स में जूम, सिलेक्ट, हाइलाइट और नेविगेट करने की सुविधा मिलती है।
यह देश का जाना-माना लर्निंग ऐप है। इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले स्टूडेंट कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4 से ज्यादा की रेटिंग मिली है और इसे अभी तक 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
ब्रेनली दुनिया के दिग्गज लर्निंग ऐप में से एक है। यह एप्लिकेशन हर तरह के सवालों को स्कैन करके उनके उत्तर प्रदान करती है। साथ ही, ऐप में कम्युनिटी सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे स्टूडेंट किसी भी विषय के बारे में पूछ सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में टेक्स्ट बुक सॉल्यूशन भी मिलते हैं।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसे 4.3 की रेटिंग मिली है और इसे 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। मेकर्स का कहना है कि इस ऐप को CBSE, ICSE और अन्य स्टेट के स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर हर बोर्ड के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ऐप का इस्तेमाल IIT JEE Main, NEET और AIIMS की तैयारी करने वाले छात्र भी कर सकते हैं।