Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 27, 2023, 02:26 PM (IST)
अगर आप फोन चार्ज करने के झंझट से निजात पाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां शाओमी और आइकू के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
आइकू का यह लेटेस्ट डिवाइस में से एक है। इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले और Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल में 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 200MP का कैमरा और 4980mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। कंपनी ने इस मोबाइल में 6.73 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
यह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 5G प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस मोबाइल को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है।