comscore

120W फास्ट चार्जिंग वाले धांसू स्मार्टफोन, मिनटों में चार्ज हो जाएगी बैटरी

आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि अब हम सारा दिन इसका उपयोग करते हैं। यही वजह है कि अब हमें बार-बार मोबाइल चार्ज करने की जरूरत पड़ती है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 27, 2023, 02:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
zoom icon
15

अगर आप फोन चार्ज करने के झंझट से निजात पाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां शाओमी और आइकू के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

iQOO Neo 7zoom icon
25

IQOO Neo 7

आइकू का यह लेटेस्ट डिवाइस में से एक है। इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले और Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल में 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Redmi Note 12 Pro Plus 5G (1)zoom icon
35

Redmi Note 12 Pro Plus 5G

रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 200MP का कैमरा और 4980mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

Xiaomi 12 Pro (1)zoom icon
45

Xiaomi 12 Pro

शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। कंपनी ने इस मोबाइल में 6.73 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

iQOO 11zoom icon
55

IQOO 11

यह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 5G प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस मोबाइल को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है।