comscore

Best Photo Editing Apps: एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स, Snapseed और Canva जैसे ऐप्स हैं शामिल

Best Photo Editing Apps: फोटो एडिटिंग आज के दौर में बहुत आसान है। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स है, जिससे आप फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। ऐसे ही आज हम आपको 8 बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारें में बातएंगे, जो एंड्रॉयड फोन्स पर आसानी से काम करते हैं।

Edited By: Abhijay Singh Rawat| Published By: Abhijay Singh Rawat| Published: Dec 07, 2023, 04:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
zoom icon
18

Snapseed

Snapseed ऐप ios और Android फोन यूजर्स के बीच काफी पंसद किया जाता है। क्योंकि इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है। साथ ही ये बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की एडिटिंग के लिए बेस्ट है। ज्यादातर सेटिंग्स को आप मैन्युअली कंट्रोल कर सकते हैं।

zoom icon
28

Canva

Canva फोटो एडिटिंग ऐप नहीं है, लेकिन इससे आप सोशल मीडिया से जुड़े पोस्ट व टीजर को बना सकते हैं। अपने मुताबिक अलग-अलग डिजाइन को चुन सकते हैं। केनवा को फ्री और पेड दोनों वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

zoom icon
38

Pixlr

Pixlr में आप कोलाज बनाने, कलर, ब्राइटनेस और सैडो बना सकते हैं। इसके सेटिंग्स को मैन्युअली बदला जा सकता है।

zoom icon
48

Adobe Lightroom Mobile

Adobe Lightroom Mobile को इस्तेमाल करने के लिए आपको पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बेसिक से एडवांस लेवल तक एडिटिंग कर सकते हैं। फोटो के सेव करने के लिए Cloud storage की सुविधा दी गई है।

zoom icon
58

Adobe Photoshop Express

ये Photoshop का लाइट वर्जन है, लेकिन इसमें आप Photoshop के सारे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसमें हीलिंग ब्रश, denoise टूल, red eye रिमूवर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Photoshop Express को फ्री में यूज किया जा सकता है।

zoom icon
68

Photo Director

Photo Director की सहायता से कम मेहनत में फोटो को एडिट किया जा सकता है। इसमें AI टूल सपोर्ट मिलता है, जिससे एडिटिंग बेहद आसान हो जाता है। साथ में बैकग्राउंड रिमूवर, object रिमूवर मिलता है।

zoom icon
78

PixelCut

PixelCut में AI की सहायता से फोटो को एडिट कर सकते हैं। इसमें ऐप की ओर से मैजिकल erase, फोटो enhancement जैसे टूल दिए गए हैं। इसमें बेसिक लेवल की एडिटिंग करना आसान है।

zoom icon
88

Photo Editor Pro

Photo Editor Pro में कोलाज, क्रॉप, फोटो का आकार बदलना ये सब बड़ी आसानी से किया जा सकता है। साथ ही, 500+ Advance स्टाइलिश फोटो फिल्टर मिलते हैं।