comscore

पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी वाले धांसू लैपटॉप, कीमत 55,000 रुपये से कम

आप अपने लिए दमदार प्रोसेसर और बैटरी वाले लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इस गैलरी में चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 55 हजार रुपये से कम है। आइए इन लैपटॉप पर डालते हैं एक नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 02, 2023, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Asus VivoBook 14zoom icon
15

Asus VivoBook 14

आसुस के इस लैपटॉप की कीमत 51,990 रुपये से शुरू होती है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 12 जेन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में वेबकैम, फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं।

Mi NoteBook Ultrazoom icon
25

Mi NoteBook Ultra

एमआई के इस लैपटॉप की कीमत 51,990 रुपये रखी गई है। इस लैपटॉप में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 15.6 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 11th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 12 घंटे चलती है।

HP Laptop 15szoom icon
35

HP Laptop 15s

एचपी लैपटॉप में 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 15.6 इंच का एफएचडी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 41Wh बैटरी के साथ-साथ 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 52,379 रुपये है।

Dell Vostrozoom icon
45

Dell Vostro

डेल का यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इस लैपटॉप में 14 इंच का FHD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 41Wh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 53,390 रुपये है।

Acer Aspire 5zoom icon
55

Acer Aspire 5

इस लैपटॉप की कीमत 54,999 रुपये है। फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। इसमें 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 512GB की स्टोरेज, वेबकैम और 50Wh की बैटरी मिलती है।