Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 05, 2023, 11:44 AM (IST)
एमएसआई के इस लैपटॉप की कीमत 52,990 रुपये है। इस लैपटॉप का वजन 1.86 किलोग्राम है। इसमें इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1650 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह गेमिंग डिवाइस विंडोज 11 पर काम करता है।
आसुस का यह लैपटॉप A15 Ryzen 5 प्रोसेसर और GeForce GTX 1650 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 8GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप को 54,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका वजन 2.30 किलोग्राम है।
लेनोवो ने इस लैपटॉप में 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई6 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ NVIDIA GeForce RTX ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसकी कीमत 56,990 रुपये से शुरू होती है।
यह गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इस लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें इंटेल कोर आई 5 और GeForce GTX ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में मल्टी-जेस्चर की-बोर्ड और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 58,999 रुपये है।
एचपी का यह गेमिंग लैपटॉप 59,760 रुपये में बिक रहा है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1650 जीपीयू दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, यह गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करता है।