comscore

60,000 से कम रेंज में आते हैं बेस्ट गेमिंग लैपटॉप, यहां देखें लिस्ट

आप गेमिंग के शौकीन हैं और अपने लिए नया गेमिंग लैपटॉप खरीदने का विचार कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिलेगा। इनकी कीमत 60 हजार रुपये से कम है। आइए इन लैपटॉप पर डालते हैं नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 05, 2023, 11:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
msizoom icon
15

MSI Laptop

एमएसआई के इस लैपटॉप की कीमत 52,990 रुपये है। इस लैपटॉप का वजन 1.86 किलोग्राम है। इसमें इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1650 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह गेमिंग डिवाइस विंडोज 11 पर काम करता है।

asus (7)zoom icon
25

ASUS TUF Gaming Laptop

आसुस का यह लैपटॉप A15 Ryzen 5 प्रोसेसर और GeForce GTX 1650 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 8GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप को 54,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका वजन 2.30 किलोग्राम है।

IdeaPad Gaming 3izoom icon
35

IdeaPad Gaming 3i

लेनोवो ने इस लैपटॉप में 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई6 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ NVIDIA GeForce RTX ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसकी कीमत 56,990 रुपये से शुरू होती है।

Acer Aspire 7zoom icon
45

Acer Aspire 7

यह गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। इस लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें इंटेल कोर आई 5 और GeForce GTX ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में मल्टी-जेस्चर की-बोर्ड और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 58,999 रुपये है।

HP Victus Gaming Laptop 15zoom icon
55

HP Victus Gaming Laptop 15

एचपी का यह गेमिंग लैपटॉप 59,760 रुपये में बिक रहा है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1650 जीपीयू दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, यह गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करता है।