Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 25, 2023, 03:01 PM (IST)
यह गेम रियल स्टील मूवी से इंस्पायर्ड है। इस गेम में आप अपना रोबोट बनाकर खेल सकते हैं। इसके ग्राफिक्स जबरदस्त हैं। इसमें लाइव इवेंट में हिस्सा लेने और रियल टाइम प्लेयर्स के साथ गेम खेलने की सुविधा मिलती है। वहीं, गेम में PVP और Career जैसे मोड दिए गए हैं। रियल स्टील वर्ल्ड रोबॉट बॉक्सिंग गेम को 4.4 की रेटिंग मिली है। इसे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
किंग ऑफ फाइटर्स एरिना एक्शन पैक्ड गेम है। आप इस गेम में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं। इसमें कैरेक्टर को कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है। वहीं, इस गेम को अब तक 10 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
यह शानदार गेम्स में से एक है। इस गेम में जबरदस्त ग्राफिक्स दिए गए हैं और इसमें मैच कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है। गेम में कई सारे गेम मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, गेम में Quest मिलते हैं, जिन्हें पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड मिलते हैं।
यह गेम DC की फिल्म Justice League पर आधारित है। इसके ग्राफिक्स बेहद शानदार हैं और इनमें आपको Batman, Superman व Flash जैसे कैरेक्टर मिलेंगे। इसके अलावा, गेम में स्टोरी से लेकर मल्टीप्लेयर मोड तक दिया गया है। इस गेम एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स अब तक डाउनलोड कर चुके हैं।
यह प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर गेम है। इसे गूगल प्ले-स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है। इस फाइटिंग गेम को 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। अब गेम की बात करें, तो इसमें स्टोरी और मल्टीप्लेयर जैसे मोड मिलते हैं। इसके ग्राफिक काफी शानदार हैं।