comscore

ये हैं शानदार ग्राफिक्स वाले बेस्ट फाइटिंग गेम्स, मिलेगा भरपूर एक्शन

आपको फाइटिंग गेम खेलना पसंद है, तो हम आपको यहां कुछ खास मोबाइल गेम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ग्राफिक्स शानदार हैं और इनमें आपको भरपूर एक्शन मिलेगा। आइए इन गेम पर डालते हैं एक नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 25, 2023, 03:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Real Steel World Robot Boxingzoom icon
15

Real Steel World Robot Boxing

यह गेम रियल स्टील मूवी से इंस्पायर्ड है। इस गेम में आप अपना रोबोट बनाकर खेल सकते हैं। इसके ग्राफिक्स जबरदस्त हैं। इसमें लाइव इवेंट में हिस्सा लेने और रियल टाइम प्लेयर्स के साथ गेम खेलने की सुविधा मिलती है। वहीं, गेम में PVP और Career जैसे मोड दिए गए हैं। रियल स्टील वर्ल्ड रोबॉट बॉक्सिंग गेम को 4.4 की रेटिंग मिली है। इसे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

The King of Fighters ARENAzoom icon
25

The King of Fighters ARENA

किंग ऑफ फाइटर्स एरिना एक्शन पैक्ड गेम है। आप इस गेम में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं। इसमें कैरेक्टर को कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है। वहीं, इस गेम को अब तक 10 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

MORTAL KOMBATzoom icon
35

MORTAL KOMBAT

यह शानदार गेम्स में से एक है। इस गेम में जबरदस्त ग्राफिक्स दिए गए हैं और इसमें मैच कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है। गेम में कई सारे गेम मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, गेम में Quest मिलते हैं, जिन्हें पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड मिलते हैं।

Injustice 2zoom icon
45

Injustice 2

यह गेम DC की फिल्म Justice League पर आधारित है। इसके ग्राफिक्स बेहद शानदार हैं और इनमें आपको Batman, Superman व Flash जैसे कैरेक्टर मिलेंगे। इसके अलावा, गेम में स्टोरी से लेकर मल्टीप्लेयर मोड तक दिया गया है। इस गेम एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स अब तक डाउनलोड कर चुके हैं।

Shadow Fight 4_ Arenazoom icon
55

Shadow Fight 4: Arena

यह प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर गेम है। इसे गूगल प्ले-स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है। इस फाइटिंग गेम को 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। अब गेम की बात करें, तो इसमें स्टोरी और मल्टीप्लेयर जैसे मोड मिलते हैं। इसके ग्राफिक काफी शानदार हैं।