comscore

Best Cricket Games: शानदार ग्राफिक्स वाले ये हैं टॉप-5 क्रिकेट गेम, देखें पूरी लिस्ट

क्रिकेट दुनिया के दिग्गज स्पोर्ट्स में से एक है और यह भारत में बहुत पॉपुलर है। यहां लोग इस खेल को देखने के साथ-साथ फिजिकली और वर्चुअली खेलना बहुत पसंद करते हैं। अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं, तो हम आपको यहां कुछ खास क्रिकेट गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल पर खेल सकेंगे।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 10, 2023, 12:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
World Cricket Championship 2zoom icon
15

World Cricket Championship 2

गूगल प्ले-स्टोर पर इस गेम को 4.3 की रेटिंग मिली है। इस क्रिकेट गेम के ग्राफिक शानदार हैं। इस गेम में क्विक प्ले और मल्टीप्लेयर मोड मिलता है। इसके अलावा, प्लेयर्स को गेम में अपनी पसंद की टीम के साथ टूर्नामेंट खेलने को मिलेगा।

Real Cricket GOzoom icon
25

Real Cricket GO

इस गेम में 3डी ग्राफिक्स का सपोर्ट दिया गया है, जिससे प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, क्रिकेट गेम में कई टूर्नामेंट गेम्स दिए गए हैं, जिनमें प्लेयर्स अपनी पसंदीदा टीम के साथ भाग ले सकते हैं। वहीं, रियल क्रिकेट गो गेम को प्ले-स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है।

Indian Cricket Premiere Leaguezoom icon
35

Indian Cricket Premiere League

यह क्रिकेट गेम ऑफलाइन है। इसका मतलब है कि आप गेम को बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं। इसके ग्राफिक्स 3डी हैं, जिससे गेम खेलने में बहुत मजा आता है। इसके अलावा, आप गेम में अपनी पसंद की टीम को चुनकर वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं।

Sachin Saga Cricket Championszoom icon
45

Sachin Saga Cricket Champions

यह गेम सचिन तेंदुलकर के सफर पर आधारित है। प्लेयर्स इस गेम में सचिन के रूप में खेल सकते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जो इसे बेहतर बनाती है। इसके अलावा, गेम में शानदार एनिमेशन देखने को मिलते हैं।

T20 Cricket Champions 3Dzoom icon
55

T20 Cricket Champions 3D

गेम डेवलपर Zapak ने टी20 क्रिएट चैम्पियंस 3डी गेम को तैयार किया है। इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.1 की रेटिंग मिली है। इसमें प्लेयर्स T20 विश्व कप मैच खेल सकते हैं। इसके अलावा, प्लेयर्स को गेम में मैच कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है।