comscore

Vlogging के लिए बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, कीमत 24 हजार रुपये से कम

भारत में Vlog का चलन इस कदर बढ़ गया है कि अब ज्यादातर लोग यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीलॉग बनाकर शेयर कर रहे हैं। इसके जरिए वह पैसा भी कमा रहे हैं। अगर आप भी वीलॉग बनाते हैं और अपने लिए अच्छे कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 24,000 रुपये से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 17, 2023, 08:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi Note 11 Pro+ 5Gzoom icon
15

Redmi Note 11 Pro+ 5G

रेडमी के इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। इसमें शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 108MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 695 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Xiaomi 11i Hyperchargezoom icon
25

Xiaomi 11i Hypercharge

इस 5जी स्मार्टफोन का स्टार्टिंग प्राइस 22,999 रुपये है। इस मोबाइल में बेहतर व्यूइंग के लिए AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही हैंडसेट में Mediatek Dimensity 920 चिपसेट, 108MP का कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5Gzoom icon
35

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

वनप्लस के इस मोबाइल के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो यह मोबाइल Snapdragon 695 चिपसेट और LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 11 Pro 5Gzoom icon
45

Realme 11 Pro 5G

यह रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 100MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

POCO X5 Pro 5Gzoom icon
55

POCO X5 Pro 5G

पोको एक्स 5 प्रो के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है। इस मोबाइल में 108MP का कैमरा और Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.67 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।