comscore

20 हजार से कम कीमत वाले टैबलेट, जिनसे कर सकते हैं कॉल

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कॉलिंग टैबलेट मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए कॉलिंग फीचर वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो यह गैलरी आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 20000 रुपये से कम है। आइए इन टैब्स पर डालते हैं एक नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 02, 2023, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
nokia (3)zoom icon
15

Nokia T21

नोकिया के इस टैबलेट में वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें 10.36 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। इस डिवाइस में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, नोकिया के टैब में 8200mAh की बैटरी मौजूद है। इस टैबलेट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

realme pad (1)zoom icon
25

Realme Pad

रियलमी का यह टैबलेट 17,999 रुपये में बिक रहा है। अब फीचर की पर आएं, तो इस टैब में डुअल सिम, 7100mAh बैटरी से लेकर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर तक दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 10 इंच का डिस्प्ले और 8MP का सेल्फी व रियर कैमरा मिलता है। वहीं, यह टैब लेटेस्ट ओएस पर काम करता है।

Samsung Galaxy Tab A8 (1)zoom icon
35

Samsung Galaxy Tab A8

इस टैबलेट की कीमत 18,999 रुपये है। इसमें 4G Volte कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 10.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब में 7,040mAh की बैटरी, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8MP का कैमरा दिया गया है।

Lenovo Tab M10 FHD Pluszoom icon
45

Lenovo Tab M10 FHD Plus

लेनोवो के इस टैबलेट की कीमत 18,999 रुपये है। इस टैबलेट में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट है। इस टैब में 10.13 इंच का FHD डिस्प्ले, MediaTek Helio P22T प्रोसेसर और डुअल स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा, टैब में गूगल असिस्टेंट के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर मिलते हैं।

Moto G70zoom icon
55

Moto G70

मोटोरोला के इस टैबलेट में 2K+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, टैबलेट में 7700mAh की बैटरी, MediaTek Helio G90 प्रोसेसर, 13MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।