Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 02, 2023, 12:50 PM (IST)
नोकिया के इस टैबलेट में वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें 10.36 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। इस डिवाइस में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, नोकिया के टैब में 8200mAh की बैटरी मौजूद है। इस टैबलेट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रियलमी का यह टैबलेट 17,999 रुपये में बिक रहा है। अब फीचर की पर आएं, तो इस टैब में डुअल सिम, 7100mAh बैटरी से लेकर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर तक दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 10 इंच का डिस्प्ले और 8MP का सेल्फी व रियर कैमरा मिलता है। वहीं, यह टैब लेटेस्ट ओएस पर काम करता है।
इस टैबलेट की कीमत 18,999 रुपये है। इसमें 4G Volte कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 10.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब में 7,040mAh की बैटरी, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8MP का कैमरा दिया गया है।
लेनोवो के इस टैबलेट की कीमत 18,999 रुपये है। इस टैबलेट में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट है। इस टैब में 10.13 इंच का FHD डिस्प्ले, MediaTek Helio P22T प्रोसेसर और डुअल स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा, टैब में गूगल असिस्टेंट के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर मिलते हैं।
मोटोरोला के इस टैबलेट में 2K+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, टैबलेट में 7700mAh की बैटरी, MediaTek Helio G90 प्रोसेसर, 13MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।