Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 13, 2023, 01:19 PM (IST)
इस एक्शन गेम के ग्राफिक्स बेहद शानदार हैं। इसमें Campaign मोड से लेकर मल्टीप्लेयर मोड तक मिलता है। इसके अलावा, गेम में कंट्रोल को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है। वहीं, यह मोबाइल गेम गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
यह हिट जॉम्बी गेम का दूसरा पार्ट है। इसमें आपको जॉम्बी को मारकर अपने आप बचाना है और जीवित रहने के लिए जरूरी सामान इकट्ठा करना है। इसके अलावा, गेम में आपको घातक हथियार भी मिलेंगे।
इस गेम की थीम द्वितीय विश्व युद्ध पर बेस्ड है। इसमें प्लेयर्स के लिए युद्ध से जुड़ी 12 प्रसिद्ध बैटलफील्ड को जोड़ा गया है। साथ ही, गेम में अमेरिका, रूस, जापान और जर्मनी के अलग-अलग प्रकार के व्हीकल और हथियार मिलते हैं। इसके अलावा, गेम में कस्टम मोड दिया गया है, जिसमें प्लेयर्स अपने हिसाब गेम खेल सकते हैं।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.4 अंक की रेटिंग मिली है। इस थर्ड पर्सन शूटिंग गेम में फ्री फॉर ऑल और टीम डेथमैच मोड मिलता है। प्लेयर्स अपने दोस्तों को इसमें ऐड करके खेल सकते हैं और मैच के दौरान उनकी मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही गेम में एयर स्ट्राइक और रॉकेट ब्लास्ट का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे प्लेयर्स को जीतने में आसानी होती है।
स्निपर स्ट्राइक शानदार एक्सशन-पैक्ड गेम है। इस गेम में आपको तीन गेम मोड मिलेंगे, जिनमें आपको मिशन पूरा करना होगा। इसके अलावा, आप गेम में वुल्फ, जैक्सन और बाकी स्ट्राइक फोर्स के साथ टीम बनाकर भी खेल सकते हैं। गेम में दोस्तों के साथ खेलने की सुविधा भी मिलती है।