comscore

64MP कैमरा के साथ आते हैं ये टॉप-5 धांसू स्मार्टफोन, कीमत 15000 रुपये से कम

अगर आपको फोन से फोटो क्लिक करना पसंद है और अपने लिए शानदार कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां पांच टॉप-क्लास स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको 64MP का कैमरा मिलेगा। इन डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 16, 2023, 08:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme Narzo N55zoom icon
15

Realme Narzo N55

रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस कीमत की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। फीचर की बात करें, तो डिवाइस में 6.72 इंच का डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है। शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Realme C55zoom icon
25

Realme C55

रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस डिवाइस में Helio G88 प्रोसेसर और 6.72 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 64MP का मेन लेंस और 2MP का सेंसर दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है।

Redmi Note 11 SEzoom icon
35

Redmi Note 11 SE

रेडमी के इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

poco (2)zoom icon
45

POCO M4 Pro

इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है। इसमें AMOLED डिस्प्ले, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Mediatek Helio G96 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

tecno (1)zoom icon
55

Tecno Camon 19

टेक्नो का यह ज्यादा डिमांड वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। इसकी कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। एचडी डिस्प्ले वाले इस मोबाइल में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं, यह फोन Android 12 पर काम करता है।