Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 16, 2023, 08:47 PM (IST)
रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस कीमत की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। फीचर की बात करें, तो डिवाइस में 6.72 इंच का डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है। शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस डिवाइस में Helio G88 प्रोसेसर और 6.72 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 64MP का मेन लेंस और 2MP का सेंसर दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है। इसमें AMOLED डिस्प्ले, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Mediatek Helio G96 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नो का यह ज्यादा डिमांड वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। इसकी कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। एचडी डिस्प्ले वाले इस मोबाइल में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं, यह फोन Android 12 पर काम करता है।