Published By: Mona Dixit| Published: Jul 21, 2023, 01:22 PM (IST)
सैमसंग के इस 5G फोन में 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और Android 13 पर रन करता है। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। हैंडसेट 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 74,999 रुपये से शुरू है।
वनप्लस के इस 5G फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और Android 13 मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज से लैस है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत 56,999 रुपये से शुरू है।
Snapdragon 8 Gen 2 वाले इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में 16GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 54,999 रुपये से शुरू है।
शाओमी के इस 5G फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअर और 32MP सेल्फी के साथ आता है। इसमें 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन की कीमत 79,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G फोन भी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन S Pen सपोर्ट के साथ आता है। फोन 200MP के मेन कैमरे के साथ आता है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 1,24,99 रुपये से शुरू है।