Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 17, 2023, 02:07 PM (IST)
यह शाओमी का लेटेस्ट डिवाइस है। इस फोन के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 200MP का कैमरा व 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4980mAh की बैटरी दी गई है।
आईक्यू के इस स्मार्टफोन के 12GB रैम मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 6.78 इंच का E5 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। पावर के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन्स में से एक है। इस डिवाइस के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये तय की गई है। फीचर पर नजर डालें, तो इस एमोलेड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200-Max चिपसेट और रैम एक्सपेंड करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, यह हैंडसेट 4,500mAh बैटरी से लैस है, जिसे 65W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसको HDR 10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 4600mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 66W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस 10आर स्मार्टफोन का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट ग्राहकों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 38,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400X1080 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 8100-MAX एसओसी और 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, डिवाइस में 16MP सेल्फी कैमरा के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।