comscore

Apple Watch Series 8 का कमाल, बचाई तीन लोगों की जान; जानें पूरा मामला

Apple Watch Series 8 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने जर्मनी में 20 मीटर की गहराई से गिरे एक गंभीर कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की जान बचाने में मदद की है। जानिए इस मामले के बारे में...

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 16, 2023, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple Watch Series 8 (3)zoom icon
15

Apple Watch Series 8

9to5 मैक की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती जांच के मुताबिक, कार जर्मनी में की सड़क पर चल रही थी। इस बीच ड्राइवर ने लेन को दाईं ओर छोड़ दिया और ग्रीन स्ट्रिप पर कार चलाई। इसके बाद कार क्रैश बैरियर पर चली गई।

Apple Watch Series 8 (2)zoom icon
25

Apple Watch ने की मदद

रिपोर्ट के अनुसार, तीन पैसेंजर इस एक्सीडेंट में कार के मलबे में फंस गए थे और उन्हें देखने वाला कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। न ही उन्हें ऊपर हाईवे से देखा जा सकता था। इस दौरान उन्हें Apple Watch से मदद मिली।

Apple Watch Series 8 (1)zoom icon
35

Apple Watch ने शेयर की लोकेशन

Apple वॉच सीरीज 8 ने ऑटोमैटिक रूप से एक्सीडेंट की सटीक लोकेशन को पहले रिस्पोंडर्स के साथ शेयर किया। इससे पुलिस और फायर रेस्क्यू वर्कर्स के साथ-साथ फुल रेस्क्यू सर्विस को घटनास्थल पर पहुंचने में मदद मिली।

Apple Watch Series 8zoom icon
45

ड्राइवर और पैसेंजर को आईं चोटें

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्राइवर को मामूली चोटें आईं जबकि दो पैसेंजर्स को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद तीनों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।

Apple Watch Series 8 (4)zoom icon
55

Apple का नया iOS अपडेट

इस बीच, Apple ने एक नया iPhone अपडेट - iOS 16.3.1 जारी किया है। इसमें iPhone 14 और 14 Pro के क्रैश डिटेक्शन फीचर के लिए ऑप्टिमाइजेशन शामिल है। हालांकि इसके विंटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान फाल्स अलार्म पैदा करने के लिए कुछ सर्च और रेस्क्यू पर्सनल्स ने आलोचना की है।