
Written By Swati Jha
Written By Swati Jha
Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 24, 2023, 03:32 PM (IST)
Apple iPhone 14 को Apple iPhone 14 Pro और Apple iPhone 14 Pro Max के साथ पिछले साल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
iPhone 14 के रियर में डुअल कैमरा कॉन्फिगरेशन है, जिसमें 12MP वाइड-एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। इसमें OIS, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, डुअल एलईडी फ्लैश, डिजिटल जूम, HDR मोड, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर उपलब्ध हैं। फोन के फ्रंट में रेटिना फ्लैश से लैस 12MP लेंस है।
एप्पल स्टोर iPhone 14 को बेहद कम कीमत पर बेच रहा है। Apple स्टोर की डील के साथ, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। इसके बदले में नए iPhone 14 पर भारी छूट मिल सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जो इसकी कीमत को और कम कर देगा।
iPhone 14 मौजूदा समत में Apple स्टोर में अपने ऑरिजनल प्राइस 79,990 रुपये से कम होकर सिर्फ 14,170 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 14 को Apple स्टोर से ट्रेड-इन डील की बदौलत 58,730 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप पुराने फोन का एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि इसका अच्छी तरह से काम करना और डैमेज न होना जरूरी है।
iPhone 14 की पेमेंट करने के लिए आप 7000 रुपये से अधिक की छूट पा सकते हैं। कस्टमर्स को HDFC कार्ड का इस्तेमाल करने पर बैंक ऑफर मिल सकता। सभी बेनिफिट्स को जोड़ने के बाद, नया iPhone 14 सिर्फ 14,170 रुपये की कम कीमत में आपका हो सकता है।