comscore

पाकिस्तान में 3.17 लाख रुपये है Apple iPhone 14 की कीमत, जानें Pro और Pro Max के दाम

Apple iPhone 14 मौजूदा समय में टेक दिग्गज सबसे खास और एडवांस स्मार्टफोन है। इसे पिछले साल Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था। पाकिस्तान में इसकी कीमत 3 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 08, 2023, 08:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple iPhone 14 (5)zoom icon
15

Apple iPhone 14

Apple iPhone 14 सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसमें चार मॉडल- Apple iPhone 14, Apple iPhone 14 Plus, Apple iPhone 14 Pro और Apple iPhone 14 Pro Max शामिल हैं।

Apple iPhone 14 (3)zoom icon
25

Apple iPhone 14 की खूबी

स्टैंडर्ड Apple iPhone 14 मॉडल Apple iPhone 13 से काफी मिलते-जुलते हैं। हालांकि कंपनी ने Apple iPhone 14 Pro मॉडल के साथ बड़े बदलाव पेश किए, जो अब शानदार डिजाइन, 48MP कैमरा, A16 बायोनिक चिप और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।

Apple iPhone 14 (1)zoom icon
35

भारत में Apple iPhone 14 की कीमत

भारत में Apple iPhone 14 की कीमत लॉन्च के समय 79,900 रुपये थी। Apple iPhone मॉडल की कीमत उस देश पर निर्भर करती है जिसमें इसे बेचा जाता है। उदाहरण के लिए, US में Apple iPhone 14 की कीमत सिर्फ $799 (लगभग 65,961 रुपये) है। कुछ टैक्स के कारण स्मार्टफोन भारत में 79,900 रुपये में बेचा जाता है।

Apple iPhone 14 (2)zoom icon
45

पाकिस्तान में Apple iPhone 14 की कीमत

खराब आर्थिक संकटों के कारण, Apple iPhone 14 की कीमत मौजूदा समय में पाकिस्तान में 3,17,600 रुपये है। 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज वाले Apple iPhone 14 के बाकी दो मॉडल की कीमत अब पाकिस्तान में 3,46,000 रुपये और 4,02,700 रुपये है। बता दें 1 भारतीय रुपया वर्तमान में 3.33 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।

Apple iPhone 14 (4)zoom icon
55

पाकिस्तान में महंगे हैं आइफोन्स

सिर्फ Apple iPhone 14 ही नहीं, Apple iPhone 14 Pro की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। पाकिस्तान में Apple iPhone 14 Pro की कीमत 3,97,000 रुपये से शुरू होती है। पाकिस्तान में सबसे महंगा Apple iPhone Apple iPhone 14 Pro Max का 1TB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 6,06,500 रुपये है।