comscore

Apple iPhone 12 पर मिल रही अब-तक की सबसे तगड़ी डील, सिर्फ Rs 21,999 में खरीदने का सुनहरा मौका

अगर आप सस्ते में आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। Flipkart साइट पर आप Apple iPhone 12 को सिर्फ 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। गैलेरी में जानें सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 28, 2023, 03:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple iPhone 12 Displayzoom icon
15

Apple iPhone 12 Display

Apple iPhone 12 में 6.1 इंच का नॉच Super Ratina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में HDR का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इसमें सिरामिक शील्ड दिया गया है, जो किसी भी स्मार्टफोन ग्लास से मोटा है। कंपनी का दावा है कि यह जल्दी टूटता नहीं है।

Apple iPhone 12 Performancezoom icon
25

Apple iPhone 12 Performance

Apple iPhone 12 में A14 Bionic चिप से लैस है, जिसके साथ फोन में 64GB और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह आईफोन लेटेस्ट iOS को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ फोन में IP68 वाटर रेसिस्टेंट फीचर दिया गया है।

Apple iPhone 12 Camerazoom icon
35

Apple iPhone 12 Camera

Apple iPhone 12 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा सेटअप में 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP का वाइड एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का ट्रू डेप्थ कैमरा मिलेगा। आईफोन 12 के कैमरे Smart HDR 3, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग और नाइट मोड को सपोर्ट करते हैं।

Apple iPhone 12 Pricezoom icon
45

Apple iPhone 12 Price

Apple iPhone 12 दो स्टोरेज ऑप्शन- 64GB और 128GB में आता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 55,900 रुपये है। वही, इसका टॉप मॉडल 60,900 रुपये में आता है। इस आईफोन को 5 तरह के कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 12 Discountzoom icon
55

Apple iPhone 12 Discount

Apple iPhone 12 इस वक्त Flipkart पर 53,999 रुपये में बिक रहा है। ग्राहक HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन की खरीद पर 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इससे आईफोन 12 की कीमत 51,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने के बदले में 30,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इस हिसाब से आप आईफोन 12 को सिर्फ और सिर्फ 21,000 रुपये में खरीद सकते हैं।