comscore

Apple iCloud Storage के बदले चुनें ये 5 प्लेटफॉर्म, मुफ्त मिलेगा 10GB से ज्यादा स्टोरेज

Apple iCloud storage free alternatives with more than 10 GB of storage space Google Drive Microsoft OneDrive MEGA TeraBox Box: किसी भी डिवाइस से क्लाउड स्टोरेज इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपनी फाइल्स को स्टोर और एक्सेस करना एक सुविधाजनक तरीका है। यहां हम क्लाउड स्टोरेज के 5-फ्री ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं, जो 10GB से अधिक फ्री स्टोरेज के साथ कई फीचर्स और बेनिफिट देते हैं। जानिए...

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Jan 04, 2023, 03:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Drivezoom icon
15

Google Drive

Google ड्राइव सभी यूजर्स के लिए 15GB फ्री स्टोरेज देता है। गूगल ड्राइव के साथ आप डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो सहित कई फाइल टाइप्स को स्टोर कर सकते हैं। साथ ही इन्हें इंटरनेट कनेक्शन वाले किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल ड्राइव Google Docs, शीट्स और स्लाइड्स सहित ऑफिस प्रोडक्टिविटी टूल का सेट भी देता है।

Google Drive (4)zoom icon
25

Microsoft OneDrive

Microsoft OneDrive सभी यूजर्स के लिए 15GB फ्री स्टोरेज देता है। इसमें दोस्तों को रिफर करके या कुछ टास्क पूरे करके फ्री स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन होता है। Google ड्राइव की तरह, OneDrive आपको इंटरनेट कनेक्शन वाले किसी भी डिवाइस से अलग-अलग तरह की फाइल को स्टोर करने और एक्सेस करने की सुविधा देता है।

Google Drive (3)zoom icon
35

MEGA

MEGA सभी यूजर्स के लिए 50GB फ्री स्टोरेज प्रदान करता है। यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जिन्हें बड़ी मात्रा में स्टोरेज स्पेस की जरूरत होती है। बेसिक फाइल स्टोरेज के अलावा, MEGA कई तरह के असिस्ट टूल्स भी देता है, जिसमें फाइलों और फोल्डरों को दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा भी शामिल है।

Google Drive (2)zoom icon
45

TeraBox

टेराबॉक्स सभी यूजर्स के लिए 1TB फ्री स्टोरेज देता है। इसे दोस्तों को रेफर करके या कुछ टास्क पूरे करके और अधिक फ्री स्टोरेज पाया जा सकता है। टेराबॉक्स पर अलग-अलग तरह की फाइल्स को स्टोर और एक्सेस किया जा सकता है। इस पर कई प्रकार के असिस्ट टूल्स भी मिलते हैं, जिसमें फाइल्स और फोल्डर्स को दूसरों के साथ शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

Google Drive (1)zoom icon
55

Box

Box सभी यूजर्स के लिए 10GB फ्री स्टोरेज देता है। यह उन यूजर्स के काम आ सकता है, जिन्हें ड्रॉपबॉक्स और वनड्राइव की तुलना में अधिक स्टोरेज स्पेस की जरूरत होती है। मूल फाइल स्टोरेज के अलावा बॉक्स कई असिस्ट टूल देता है, जिसमें फाइल्स पर कमेंट करने और दूसरों के साथ फाइल्स शेयर करने का फीचर मिलता है।