comscore

Apple BKC की ग्रैंड ओपनिंग, CEO टिम कुक का मुंबइया स्टाइल में स्वागत; देखें तस्वीरें

भारत में Apple का पहला ऑफिशियल स्टोर आज 18 अप्रैल से मुंबई में खुल गया है। इस स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग के लिए खुद Apple के CEO Tim Cook भारत आए हुए हैं। फिलहाल वह मुंबई में हैं और उन्होंने इस दौरान कई सेलिब्रिटीज के साथ मुलाकात की। यहां देखें तस्वीरें।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 18, 2023, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
tim cook 10zoom icon
110

Apple स्टोर ओपनिंग

Tim Cook ने मुंबई Apple स्टोर की ओपनिंग स्टोर का दरवाजा खोलकर की।

Tim Cook 5zoom icon
210

हाथ जोड़कर किया स्वागत

Apple स्टोर लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने भारतीय स्टाइल में सभी ग्राहकों का हाथ जोड़कर स्वागत किया।

Timzoom icon
310

मुंबई Apple Store

मुंबई के एप्पल स्टोर लोकेशन की बात करें, तो यह जियो वर्ल्ड ड्राइव बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला गया है। यह सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।

Tim Cook 2zoom icon
410

Apple Store स्टाफ

इस स्टोर में 100 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद होंगे, जिनमें 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल होंगी। एप्पल स्टोर का स्टाफ 20 से ज्यादा भाषाएं बोलने में सक्षम है।

Tim Cookzoom icon
510

माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ा पाव

Apple के CEO Tim Cook सोमवार को भारत पहुंचे हैं। स्टोर ओपनिंग से पहले उन्होंने बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ मुंबई का फेमस वड़ा पाव खाया। यह तस्वीर खुद माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इसके बाद टिम कुक ने भी इस तस्वीर को रि-ट्वीट किया और माधुरी दीक्षित का धन्यवाद किया।

Tim Cook 8zoom icon
610

अनिल कुंबले के साथ की मुलाकात

Tim Cook ने मुंबई दौरे के दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले से भी मुलाकात की।

Tim Cook 7zoom icon
710

अरमान मलिक ने शेयर की तस्वीर

साथ ही बॉलीवुड सिंगल अरमान मलिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर टिम कुक के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है एप्पल स्टोर की पहली लॉन्चिंग से पहले टिम कुक के साथ अमेजिंग मुलाकात।

Tim cook 9zoom icon
810

नेहा धूपिया

एप्पल लॉन्च इवेंट से पहले इस इवेंट में नेहा धुपिया ने भी टिम कुक के साथ तस्वीर शेयर की।

Tim Coockzoom icon
910

बोनी कपूर

फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर भी इस इवेंट में शामिल हुए और उन्होंने भी टिक कुक के साथ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।

tim 11zoom icon
1010

शिल्पा शेट्टी

इवेंट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी टिम कुक के साथ ली तस्वीर।