Apple BKC की ग्रैंड ओपनिंग, CEO टिम कुक का मुंबइया स्टाइल में स्वागत; देखें तस्वीरें
भारत में Apple का पहला ऑफिशियल स्टोर आज 18 अप्रैल से मुंबई में खुल गया है। इस स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग के लिए खुद Apple के CEO Tim Cook भारत आए हुए हैं। फिलहाल वह मुंबई में हैं और उन्होंने इस दौरान कई सेलिब्रिटीज के साथ मुलाकात की। यहां देखें तस्वीरें।
Manisha
Published:Apr 18, 2023, 13:14 PM | Updated: Apr 18, 2023, 13:14 PM