
Written By Ashutosh Ojha
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Aug 28, 2025, 07:52 PM (IST)
Apple ने अपने अगले बड़े इवेंट “Awe Dropping” की तारीख 9 सितंबर 2025 तय कर दी है। इस बार सारा ध्यान नए iPhones पर होगा, लेकिन कुछ अलग होने वाला है। केवल स्पीड और कैमरा अपडेट ही नहीं, बल्कि एक बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air भी लॉन्च हो सकता है। यह पहला iPhone है जो “Air” नाम के साथ आएगा, जो इसे खास बनाता है। इसके अलावा नए कलर्स, बड़े डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और नए AirPods Pro की भी उम्मीद है। इस इवेंट में Apple अपने फैंस को कई नए सरप्राइज देने वाला है। आइए जानते हैं।
iPhone 17 Air इस बार सबसे खास माना जा रहा है। यह पुराने “Plus” मॉडल की जगह ले रहा है और कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा, सिर्फ 5.5mm मोटा। इतना पतला होने के बावजूद इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12GB रैम होगी। Apple चाहता है कि यह मॉडल स्टाइलिश और हल्का लगे,लेकिन पतला होने की वजह से बैटरी छोटी हो सकती है।
iPhone 17 सीरीज में A19 सीरीज के चिपसेट होंगे। iPhone 17 और 17 Air में स्टैंडर्ड A19, जबकि Pro मॉडल में A19 Pro होगा। ये दोनों TSMC के 3nm प्रोसेस पर बने हैं, जिससे बैटरी की बचत, बेहतर थर्मल कंट्रोल और AI के लिए ज्यादा क्षमता मिलेगी। यह iPhone को फास्ट और स्मार्ट बनाएगा।
इस बार सभी iPhone 17 मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। पहले केवल Pro मॉडल में ही ProMotion थी, बाकी 60Hz पर थे। अब बेस मॉडल में भी 120Hz डिस्प्ले होगा। प्रो मॉडल में एडवांस LTPO पैनल रहेगा, जो 1Hz तक गिर सकता है और Always-On डिस्प्ले देगा, जबकि नॉर्मल मॉडल सिर्फ 60Hz और 120Hz के बीच स्विच करेगा।
iPhone हमेशा ही कुछ ही कलर्स में आता रहा है, लेकिन इस बार Apple ने कुछ नया कर सकता है। नॉर्मल iPhone 17 ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, हल्का नीला और दो नए कलर ग्री और पर्पल में आएगा। iPhone 17 Pro मॉडल की बात करें तो ये गहरे नीले और थोड़े चमकीले नारंगी कलर में आ सकते हैं। वहीं iPhone 17 Air में हल्के पेस्टल कलर और subtle गोल्ड कलर “Gardenia” में आने की उम्मीद है। खबरों के अनुसार प्रो मॉडल्स में फिर से एल्युमिनियम का इस्तेमाल हो सकता है, जो पहले टाइटेनियम के साथ आया करता था।
iPhone 17 Pro मॉडल का कैमरा सबसे खास होने वाला है। टेलीफोटो लेंस अब 48 मेगापिक्सल का होगा और सभी तीन रियर लेंस समान रिजॉल्यूशन देंगे। Pro Max में 8x ऑप्टिकल जूम भी हो सकता है। कैमरा बम्प का डिजाइन बदलकर रेक्टेंगल बार होगा। साथ ही सभी मॉडल में 24 मेगापिक्सल का नया सेल्फी कैमरा भी आने की उम्मीद है।
सिर्फ iPhone ही नहीं, AirPods Pro 3 भी लॉन्च हो सकते हैं। AirPods Pro 2 के तीन साल बाद यह मॉडल नए H3 चिप के साथ आएगा। इसमें इन-इयर हार्ट रेट और टेम्परेचर सेंसर, बेहतर नॉइज कैंसलेशन, स्पेशल ऑडियो और iOS 26 के AI फीचर्स होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में रियल-टाइम ट्रांसलेशन की भी संभावना हो सकता है।
Apple की एक्सेसरीज भी नए डिजाइन में आएंगी, पुराने FineWoven केस अब TechWoven केस से बदल सकते हैं,जो मजबूत और बेहतर ग्रिप देंगे। इसके अलावा रंग-बिरंगे सिलिकॉन केस और iPhone 17 Air के लिए खास बम्पर केस भी लॉन्च हो सकते हैं।