comscore

Android 14, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाला Vivo Y29 751 रुपये महीने में होगा आपका, अभी पकड़ें Amazon Deal

Android 14 128GB storage 50MP camera featured Vivo Y29 5G get crazy amazon deal: वीवो के Vivo Y29 5G को धमाकेदार ऑफर के साथ Amazon से कम भाव में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 26, 2025, 01:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y29 5G (7)zoom icon
18

Vivo Y29 5G Camera

Vivo Y29 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08MP का लेंस दिया गया है। इसमें 1080P वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा दी गई है।

Vivo Y29 5G (4)zoom icon
28

Vivo Y29 5G Screen

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच की LCD स्क्रीन है, जिसका रेजलूशन 1608 × 720 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तय किया गया है। पर्सनल डेटा की सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस लॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo Y29 5Gzoom icon
38

Vivo Y29 5G Chip

फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने Vivo Y29 फोन में Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.4 GHz + 6 × 2.0 GHz है। हैंडसेट में Android 14 से लैस Funtouch OS 14 मिलता है।

Vivo Y29 5G (5)zoom icon
48

Vivo Y29 5G Battery

Vivo Y29 में 5500mAh की पावरफुल बैटरी मौजूद है। इसकी चार्जिंग पावर 44W है। यानी कि इसे 44W फास्ट चार्जिंग के जरिए फटाफट चार्ज किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें, तो फोन की लंबाई 16.575cm, चौड़ाई 7.610cm और थिकनेस 0.810 cm है।

Vivo Y29 5G (6)zoom icon
58

Vivo Y29 5G Selfie Camera

वीवो वाय29 5जी के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इस लेंस का अपर्चर f/2.0 है। शानदार सेल्फी खींचने के लिए नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो और लाइव फोटो जैसे मोड मिलते हैं।

Vivo Y29 5G (1)zoom icon
68

Vivo Y29 5G Storage

कंपनी ने फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। इसकी स्टोरेज को SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 8GB तक रैम भी मिलती है।

Vivo Y29 5G (3)zoom icon
78

Vivo Y29 5G Price in India

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Vivo Y29 स्मार्टफोन 15,499 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। बता दें कि इस फोन की असल कीमत 17,999 रुपये है। इसके प्राइस में 14 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है।

Vivo Y29 5G (2)zoom icon
88

Vivo Y29 5G Deals

Axis बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को वीवो के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 1000 रुपये की सीधी छूट दे रहा है। इस डिवाइस पर 751 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 14,000 से ज्यादा की एक्सचेंज डील दी जा रही है।