Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 09, 2025, 02:42 PM (IST)
बेहतर फंक्शनिंग के लिए Vivo T4 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB तक है।
कंपनी ने Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2392x1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Vivo T4 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस और 2MP का दूसरा सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसके कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीवो के इस मोबाइल फोन में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।
वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T4 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फोटो, नाइट, पोट्रेट, वीडियो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, अल्ट्रा एचडी और सुपरमून जैसे कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं।
Vivo T4 स्मार्टफोन में 5जी, 4जी वोल्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की डायमेंशन 16.340cm x7.640cm x0.789cm है। इसका वजन 199 ग्राम है।
Vivo T4 स्मार्टफोन इस वक्त अमेजन इंडिया (Amazon India) पर मिल रहा है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,357 रुपये है। इसे केवल Emerald Blaze कलर में खरीदा जा सकता है।
Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो टी4 5जी को खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 1,084 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इस पर 21,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।