Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 09, 2025, 03:59 PM (IST)
कंपनी ने वाय400 5जी में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
बेहतर फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8, प्रोसेस नॉड 4 nm और क्लॉक स्पीड 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz है।
Vivo Y400 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर क्रमश : f/1.8 व f/2.4 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और डुअल व्यू जैसे कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं।
वीवो वाय 400 5जी के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें Night, Portrait, Photo, Video, Dual View और Live Photo जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Vivo Y400 फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए 5जी स्मार्टफोन में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। हालांकि, इस डिवाइस में NFC नहीं दिया गया है।
Vivo Y400 स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर खरीदारी करने के लिए उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 23,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।
Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 1,158 रुपये की EMI और 22,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।