Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 29, 2023, 11:43 AM (IST)
आईक्यू के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। फोन पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जो कि ICICI और HDFC बैंक कार्ड पर वैध होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि इस डिवाइस को सिंतबर में लॉन्च किया गया था।
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Redmi 11 Prime 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। Kotak Mahindra बैंक कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपये है। फोन पर Kotak Mahindra Bank कार्ड के जरिए 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 2400x1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.6 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
9,999 रुपये वाले iQOO Neo 6 पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर ICICI और HDFC बैंक की तरफ से दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 870 चिपसेट, 80W फ्लैश चार्ज, AMOLED डिस्प्ले, 8GB RAM, 4700mAh बैटरी और 64MP कैमरा जैसे फीचर के साथ आता है।
Tecno Pop 6 Pro फोन की कीमत 6,299 रुपये है। इसमें 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। कंपनी ने फोन की बैटरी को लेकर दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज पर स्टैंडबाय के साथ 42 दिन तक की यूसेज देता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक सिस्टम मिलता है।