Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 30, 2024, 02:53 PM (IST)
Amazon Great Summer Sale की शुरुआत 2 मई से होने वाली है। कंपनी ने सेल पेज लाइव कर दिया है। सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील मिलेगी। आईफोन 13 को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।
आईफोन 13 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2532 x 1170 और पीक ब्राइटनेस 1200 nits है।
इस आईफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरे वेरिएंट में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
आईफोन 13 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का दूसरा सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है।
इस आईफोन में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। यह फोन iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रम करता है।
आईफोन 13 के अन्य फीचर की बात करें तो इसमें फेस आईडी, Wi-Fi 6 और Dolby Digital Plus सपोर्ट के साथ आता है। इसमें USB-C दिया गया है।
अमेजन सेल के पेज लाइव के अनुसार, आईफोन 13 को सेल में 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह कीमत बैंक ऑफर के साथ होगी। इसका मतलब है कि फोन को 48 हजार से कम में खरीद पाएंगे।
अभी आईफोन अमेजन पर 52,090 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसे 2,525 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। इस पर 52,090 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है।