Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 12, 2024, 10:15 AM (IST)
Amazon की साल की सबसे बड़ी सेल में से एक Republic Day Sale 13 जनवरी को दोपहर से शुरू हो जाएगी। वहीं प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 13 जनवरी, 2024 को मिडनाइट से ही शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि वे इसका लाभ पहले उठा पाएंगे।
iPhone 13 में 2532 x 1170 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह HDR को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेट 1200 nits है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
iPhone 13 की बैटरी 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे तक का स्ट्रीमिंग पर वीडियो प्लेबैक और 75 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। इसमें दी गई इन-बिल्ट लीथियम बैटरी 15W वायलेस MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आईफोन 13 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, तीसरे वेरिएंट में कंपनी ने 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का दूसरा सेंसर शामिल है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन 12MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
इस आईफोन में कंपनी की A15 Bionic दी गई है। यह 6‑core CPU, 4‑core GPU और 16‑core Neural Engine से लैस है। फोन एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पर रन करता है।
फोन की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 59,900 रुपये से शुरू है। वहीं, अभी बिना सेल के फोन अमेजन पर 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पर मिल रहा है। इस समय फोन पर कोई बैंक ऑफर या कूपन डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
Amazon Republic Day Sale की माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, सेल में फोन की शुरुआती कीमत 59,900 की जगह 49,999 होगी। वहीं, बैक डिस्काउंट के साथ इसे 48,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल में SBI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।