comscore

Amazon Republic Day Sale 2024: 49 हजार से कम में मिलेगा 12MP कैमरा वाला iPhone 13, ऑफर रिवील

Amazon Republic Day Sale 2024 12MP Camera iPhone 13 under 49000rs start from 13 january discount offer reveal: Amazon Republic Day Sale में स्मार्टफोन पर तगड़ी डील मिलेगी। सेल की माइक्रो वेबसाइट से आईफोन 13 की सेल कीमत रिवील हो गई है। आइये, जानते हैं।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 12, 2024, 10:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Amazon Salezoom icon
18

Amazon Republic Day Sale

Amazon की साल की सबसे बड़ी सेल में से एक Republic Day Sale 13 जनवरी को दोपहर से शुरू हो जाएगी। वहीं प्राइम मेंबर्स के लिए सेल 13 जनवरी, 2024 को मिडनाइट से ही शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि वे इसका लाभ पहले उठा पाएंगे।

iPhone 13 New (1)zoom icon
28

IPhone 13 Display

iPhone 13 में 2532 x 1170 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह HDR को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेट 1200 nits है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

iPhone 13 New (5)zoom icon
38

IPhone 13 Battery

iPhone 13 की बैटरी 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे तक का स्ट्रीमिंग पर वीडियो प्लेबैक और 75 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। इसमें दी गई इन-बिल्ट लीथियम बैटरी 15W वायलेस MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iPhone 13 New (4)zoom icon
48

IPhone 13 Specification

आईफोन 13 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, तीसरे वेरिएंट में कंपनी ने 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।

iPhone 13 New (3)zoom icon
58

IPhone 13 Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का दूसरा सेंसर शामिल है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन 12MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

iPhone 13 New (2)zoom icon
68

IPhone 13 Chip

इस आईफोन में कंपनी की A15 Bionic दी गई है। यह 6‑core CPU, 4‑core GPU और 16‑core Neural Engine से लैस है। फोन एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पर रन करता है।

iPhone 13 Newzoom icon
78

IPhone 13 Price

फोन की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 59,900 रुपये से शुरू है। वहीं, अभी बिना सेल के फोन अमेजन पर 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पर मिल रहा है। इस समय फोन पर कोई बैंक ऑफर या कूपन डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

Iphone 13 (10)zoom icon
88

IPhone 13 Offer

Amazon Republic Day Sale की माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, सेल में फोन की शुरुआती कीमत 59,900 की जगह 49,999 होगी। वहीं, बैक डिस्काउंट के साथ इसे 48,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल में SBI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।