Published By: Harshit Harsh| Published: May 05, 2023, 12:23 PM (IST)
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD IPS डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में iPhone 14 Pro की तरह डायनैमिक आइलैंड फीचर मिलेगा।
यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 4G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है। वहीं, इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
Realme Narzo N55 में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
Realme Narzo N55 में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।
Realme Narzo N55 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये है। फोन की खरीद पर 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा। इसके अलावा 250 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिलेगा।