comscore

Amazon Flipkart Sale: 108MP कैमरा वाले Samsung Galaxy A73 5G पर जबरदस्त ऑफर, मिल रही 2500 रुपये की छूट

Amazon Flipkart Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रहे Republic Day Sale में सैमसंग के 108MP कैमरा वाले Galaxy A73 5G की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल रहा है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Harshit Harsh| Published: Jan 16, 2023, 08:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung-Galaxy-A73-3zoom icon
15

Samsung Galaxy A73 5G का डिस्प्ले

Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में सेंटल अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है।

Samsung-Galaxy-A73-2zoom icon
25

Samsung Galaxy A73 5G की परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy A73 5G में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Samsung-Galaxy-A73-1zoom icon
35

Samsung Galaxy A73 5G की बैटरी

सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन के साथ 25W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, डिवाइस के साथ चार्जर नहीं मिलता है, इसे अलग से खरीदना होगा। फोन IP67 रेटेड है और Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है। फोन IP67 रेटेड है यानी वाटरप्रूफ है।

Samsung-Galaxy-A73-4zoom icon
45

Samsung Galaxy A73 5G का कैमरा

इस स्मार्टफोन के बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का डेप्थ और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

Samsung-Galaxy-A73-5zoom icon
55

Samsung Galaxy A73 5G की कीमत और ऑफर

Samsung Galaxy A73 5G के बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 44,999 रुपये में मिलेगा। Amazon Sale में इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Sale में EMI से इस फोन को खरीदने पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।