Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 21, 2023, 02:31 PM (IST)
अमेजन सेल में आईक्यू निओ 7 27,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ अवेलेबल है। आप इस मोबाइल को 22,800 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं। इसपर आपको 1,338 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। इसके अलावा, डिवाइस पर बैंकों की ओर से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आईक्यू निओ 7 में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट, 120W फ्लैश चार्ज, AMOLED डिस्प्ले और 64MP OIS कैमरा मिलता है।
अमेजन इंडिया पर टेक्नो का यह स्मार्टफोन 36,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस मोबाइल पर 1,768 रुपये की ईएमआई के साथ 30,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यही नहीं SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है। इसमें कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 64MP कैमरा और Dimensity 9000 प्रोसेसर जैसे फीचर मिलते हैं।
शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन का स्टार्टिंग प्राइस 44,999 रुपये है। HDFC और SBI बैंक की तरफ से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है। इसके अलावा, फोन पर 2,150 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 24,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। शाओमी के इस हैंडसेट में कर्व्ड स्क्रीन, Harman Kardon साउंड सिस्टम, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
वनप्लस 11 सेल में 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक रहा है। OneCard के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस मोबाइल पर 2,723 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 32,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अब फीचर की बात करें, तो वनप्लस 11 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।
सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन है। इस मोबाइल फोन की कीमत 1,24,999 रुपये है। HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 8000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, फोन पर 6,002 रुपये तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और 32,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।