comscore

Flipkart पर मिल रहे सस्ते 5G Phone, Samsung से लेकर OnePlus जैसे ऑप्शन मौजूद

Flipkart पर Mobile Phones Bonanza Sale Feb 2023 सेल चल रही है, जो 15 फरवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट EMI के अलावा कई अच्छे ऑफर्स, डिस्काउंट और एक्सचेंज वैल्यू मिल रही है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 13, 2023, 05:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Flipkart Sale in indiazoom icon
16

Flipkart पर मिल रहे सस्ते 5G Phone

Mobile Phones Bonanza Sale Feb 2023 सेल के दौरान मिलने वाले Affordable 5G Smartphone के नाम और डिस्काउंट कीमत बताने जा रहे हैं। इसमें Samsung से लेकर OnePlus जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

SAMSUNG Galaxy F23 5Gzoom icon
26

SAMSUNG Galaxy F23 5G की डिस्काउंट वाली कीमत

SAMSUNG Galaxy F23 5G की कीमत 14999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 12999 रुपये में खरीदी जा सकता है। इसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं। इस फोन में 6GB Ram, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक का SD Card लगाया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

POCO M4 5Gzoom icon
36

POCO M4 5G की डिस्काउंट वाली कीमत

पोको का यह एक 5G Smartphone है। इस फोन में 4Gb, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 512जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6.58 इंच का HD+ Display दिया है। सेल के दौरान 11999 रुपये वाला ये फोन 10999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Infinix HOT 20 5Gzoom icon
46

Infinix Hot 20 5G पर डिस्काउंट और कीमत

Infinix Hot 20 5G का यह मोबाइल 12999 रुपये में मौजूद है, लेकिन सेल के बैनर पर 10999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 6GB Ram, 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 50MP का कैमरा सेटअप है। यह मोबाइल 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

Realme 9i 5Gzoom icon
56

Realme 9i 5G की कीमत और ऑफर्स

Realme 9i 5G को सेल बैनर पर 13499 रुपये में लिस्टेड किया है। उसमें लेजर लाइट डिजाइन और 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले है और यह 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G सपोर्ट दिया है।

Oppo Renozoom icon
66

OPPO K10 5G की कीमत और ऑफर्स

ओप्पो के इस मोबाइल को सेल बैनर पर 15999 रुपये में लिस्टेड किया है। यह 5G Smartphone है। इस फोन में डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया है। इसमें 6.56 इंट का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।