comscore

A18 चिप, Dynamic Island और 48MP कैमरा वाले iPhone 16 Plus पर बंपर डिस्काउंट, यहा मिल रही सुनहरी डील

A18 chip Dynamic Island 48MP camera iPhone 16 Plus discount deal on amazon: आईफोन 16 प्लस पर अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 19, 2025, 10:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16 Plus (5)zoom icon
18

IPhone 16 Plus Chip

iPhone 16 Plus में बेहतर काम करने के लिए A18 चिप दी गई है। इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें Apple Intelligence का सपोर्ट दिया गया है। यही नहीं फोन में Dynamic Island भी मिलता है।

iPhone 16 Plus (3)zoom icon
28

IPhone 16 Plus Camera

यह आईफोन एलईडी फ्लैश लाइट और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला ƒ/1.6 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके कैमरे से 4K वीडियो शूट की जा सकती है।

iPhone 16 Plus (4)zoom icon
38

IPhone 16 Plus Front Camera

सेल्फी लेने के लिए iPhone 16 Plus के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसमें Autofocus की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, फोन में टाइम-लैप्स, नाइट मोड और Cinematic video जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

iPhone 16 Plus (7)zoom icon
48

IPhone 16 Plus Display

iPhone 16 Plus का फ्रेम Aluminium का बना है। इसके फ्रंट में Ceramic Shield लगाई गई है। इसका बैक-पैनल ग्लास का बना है। इसके अलावा, डिवाइस में 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2796x1290 पिक्सल है।

iPhone 16 Plus (1)zoom icon
58

IPhone 16 Plus Battery

कंपनी का कहना है कि आईफोन 16 प्लस की बैटरी फुल चार्ज में 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 100 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

iPhone 16 Plus (2)zoom icon
68

IPhone 16 Plus Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए iPhone 16 Plus में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

iPhone 16 Plus (6)zoom icon
78

IPhone 16 Plus 6

iPhone 16 Pluszoom icon
88

IPhone 16 Plus Deals

Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 16 प्लस को खरीदने पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 3,975 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 64,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।