Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 19, 2025, 10:13 AM (IST)
iPhone 16 Plus में बेहतर काम करने के लिए A18 चिप दी गई है। इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें Apple Intelligence का सपोर्ट दिया गया है। यही नहीं फोन में Dynamic Island भी मिलता है।
यह आईफोन एलईडी फ्लैश लाइट और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला ƒ/1.6 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके कैमरे से 4K वीडियो शूट की जा सकती है।
सेल्फी लेने के लिए iPhone 16 Plus के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसमें Autofocus की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, फोन में टाइम-लैप्स, नाइट मोड और Cinematic video जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।
iPhone 16 Plus का फ्रेम Aluminium का बना है। इसके फ्रंट में Ceramic Shield लगाई गई है। इसका बैक-पैनल ग्लास का बना है। इसके अलावा, डिवाइस में 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2796x1290 पिक्सल है।
कंपनी का कहना है कि आईफोन 16 प्लस की बैटरी फुल चार्ज में 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 100 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए iPhone 16 Plus में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 16 प्लस को खरीदने पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 3,975 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 64,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।