comscore

A15 Bionic चिप, 12MP कैमरा और iOS 18 वाला iPhone 13 मिल रहा सस्ता, डील देख हो जाएंगे खुश

A15 Bionic Chip 12MP Camera iOS 18 iPhone 13 croma discount offer price specification: आईफोन 13 पर शानदार डील मिल रही हैं। फोन को कम दाम में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 25, 2025, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 13 (2)zoom icon
18

IPhone 13 Chip

iPhone 13 में सिक्स-कोर A15 Bionic चिप दी गई है। इसमें 4-कोर जीपीयू और 16-कोर Neural इंजन मिलता है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

iPhone 13 (7)zoom icon
28

IPhone 13 Camera

एप्पल का iPhone 13 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस सेटअप में 12MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है, जिसका अपर्चर f/1.6 है। यह OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।

iPhone 13 (5)zoom icon
38

IPhone 13 Battery

आईफोन 13 बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी से लैस है। इसको MagSafe वायरसलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। नॉर्मल यूसेज में इसकी बैटरी 24 घंटे चलने में सक्षम है।

iPhone 13 (1)zoom icon
48

IPhone 13 Screen

आईफोन 13 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसकी स्क्रीन को HDR और True Tone का सपोर्ट मिला है।

iPhone 13 (6)zoom icon
58

IPhone 13 Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें Dolby Vision की सुविधा मिलती है। इसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

iPhone 13 (4)zoom icon
68

IPhone 13 Other Features

एप्पल का मॉस्ट सेलिंग फोन iPhone 13 लेटेस्ट iOS 18 पर काम करता है। इस डिवाइस में ई-सिम, फिजिकल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, GLONASS, NFC, 5G, ब्लूटूथ और लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है।

iPhone 13 (3)zoom icon
78

IPhone 13 Price in India

क्रोमा पर आईफोन 13 46,400 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इसे Midnight Black, Starlight White, Pink, Red, Alpine Green और Blue कलर में घर लाया जा सकता है।

iPhone 13 (8)zoom icon
88

IPhone 13 Offers

KOTAK और ICICI बैंक की तरफ से 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 2,184 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।