comscore

A15 Bionic चिप और 12+12MP कैमरे वाले iPhone को खरीदने का सपना होगा पूरा, केवल 1863 रुपये महीना देकर बनाएं अपना

A15 Bionic 12 12MP camera featured iPhone 14 flipkart discount offer price specs: आईफोन 14 खरीदने का सपना पूरा होने वाला है। यह फोन Flipkart की सेल में धमाकेदार ऑफर पर उपलब्ध है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 23, 2025, 12:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
IPHONE 14 (3)zoom icon
18

IPhone 14 Screen Size

आईफोन 14 में 6.1 इंच का OLED 460ppi Super Retina XDR डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसको HDR और True Tone का सपोर्ट दिया गया है। इस पर Ceramic Shield लगाई गई है।

IPHONE 14 (4)zoom icon
28

IPhone 14 Chip

ए्प्पल ने iPhone 14 में A15 Bionic चिप दी है। इसके साथ 5-कोर जीपीयू और 16-कोर Neural इंजन दिया गया है। इतना ही नहीं फोन 512GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है।

IPHONE 14 (7)zoom icon
38

IPhone 14 Camera

iPhone 14 में बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

IPHONE 14 (6)zoom icon
48

IPhone 14 Selfie Camera

सेल्फी क्लिक करने के लिए आईफोन 14 फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसको ऑटो-फोकस का सपोर्ट मिला है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

IPHONE 14 (5)zoom icon
58

IPhone 14 Battery

कंपनी का कहना है कि आईफोन 14 स्मार्टफोन में lithium-ion बैटरी लगी है। यह 15W मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका बैटरी बैकअप 20 घंटे का है।

IPHONE 14 (2)zoom icon
68

IPhone 14 Connectivity

इस आईफोन में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसकी डायमेंशन 146.7×71.5×7.80mm और वजन 172 ग्राम है।

IPHONE 14 (1)zoom icon
78

IPhone 14 Price

Flipkart पर सूपर वैल्यू वीक सेल चल रही है, जिसमें iPhone 14 मिल रहा है। इस डिवाइस के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 52,990 रुपये है। इसकी कीमत में 6910 रुपये की छूट शामिल है।

IPHONE 14zoom icon
88

IPhone 14 Deals

अब ऑफर की बात करें, तो आईफोन 14 को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ 1,863 रुपये की शुरुआती EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।