comscore

Flipkart Mobile Bonanza Sale में सस्ता मिल रहा Google Pixel 7, पाएं 7000 रुपये का सीधा डिस्काउंट

Google Pixel 7 स्मार्टफोन पर अभी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कंपनी की लेटेस्ट चिप के साथ-साथ 8GB RAM जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। आइये, फोन पर मिल रहे ऑफर, कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Feb 11, 2023, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google pixel 7 Displayzoom icon
15

Google pixel 7 Display

गूगल के इस लेटेस्ट फोन में 6.3 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 है। डिवाइस में Always on Display फीचर मिलता है। फोन Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Google Pixel 7 Specificationzoom icon
25

Google Pixel 7 Specification

इसका एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। Googlr Pixel 7 में कंपनी की लेटेस्ट चिप Google Tensor G2 दिया गया है। सार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

Google Pixel 7 Camerazoom icon
35

Google Pixel 7 Camera

इस स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 12MP का दूसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 10.8MP का कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 7 Batteryzoom icon
45

Google Pixel 7 Battery

गूगल का यह फोन 4270mAh बैटरी के साथ आता है। फोन Android 13 पर रन करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Discount on Google Pixel 7zoom icon
55

Discount on Google Pixel 7

Flipkart पर फोन 56,999 रुपये में मिल रहा है। Flipkart Mobile Bonanza Sale में फोन पर American Express बैंक के कार्ड पर 7000 रुपये की छूट है। साथ ही डिवाइस पर 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।