Published By: Mona Dixit| Published: May 10, 2023, 09:39 AM (IST)
सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2340 x 1080 है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
फोन के दो वेरिएंट आते हैं। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन Exynos 1380 Octa Core प्रोसेसर के साथ आता है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में लोगों को 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन सेंसर 50MP का, अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 12MP का और तीसरा सेंसर 5MP का मिलता है। फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी दो दिन तक चल सकती है। स्मार्टफोन को डस्ट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए हैंडसेट में माइक्रो एसडी कार्ड भी मिलता है।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट सेल में फोन पर 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट है। यह ऑफर केवल SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है।