Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 20, 2024, 04:27 PM (IST)
रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.65 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 2200Hz है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है।
Realme के इस 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन 7 लेयर VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में स्मार्ट टच और सनलाइट स्क्रीन मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें Feather Blue, Peacock Green और Phoenix red शामिल है।
इस स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर BOB और IDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है।