comscore

64MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh तक बैटरी वाले Oppo के इन फोन्स को सस्ते में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा Discount

8GB RAM 5000mAh Battery 64MP Camera Oppo Smartphone on massive discount on Flipkart including Oppo F21 Pro Oppo F23 5G Oppo Reno 10 5G and more check offer price deal: Oppo के 64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आज यहां ऐसे फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स बताने वाले हैं।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 10, 2023, 03:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oppo F21 Prozoom icon
15

Oppo F21 Pro

ओप्पो के इस फोन में 64MP का मेन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं, इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.43 इंच का डिस्प्ले, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन Flipkart पर 20,999 रुपये में मिल रहा है।

Oppo F21s Prozoom icon
25

Oppo F21s Pro

इस फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 4500mAh की बैटरी और Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। फ्लिपकार्ट पर फोन 21,999 रुपये का मिल रहा है।

Oppo F23 5Gzoom icon
35

Oppo F23 5G

ओप्पो के इस 5G फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 (SDM 695) प्रोसेसर मिलता है। फ्लिपकार्ट पर यह 24,490 रुपये का मिल रहा है।

Oppo Reno 10 5Gzoom icon
45

Oppo Reno 10 5G

ओप्पो का यह 5G फोन 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन 5000mAh की बैटरी और Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये का मिल रहा है।

Discount on Oppo 64MP Camera Phonezoom icon
55

Discount on Oppo 64MP Camera Phone

ऊपर बताए गए Oppo के 64MP मेन कैमरा वाले स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत की छूट है। हालांकि, यह ऑफर्स Flipkart से फोन खरीदते समय केवल Bank of Baroda और AU बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। साथ ही HDFC बैंक के कार्ड पर 3500 रुपये तक की छूट है।